मेम्बर बने :-

Wednesday, October 3, 2018

फोटोग्राफी : पक्षी 62 (Photography : Bird 62)


Photography: (dated 04 09 2018 01:35 PM )

Place : SAACH PASS , Himachal Pradesh, India

Himalayan Vulture

The Himalayan vulture or Himalayan griffon vulture is an Old World vulture in the family Accipitridae. Closely related to the European griffon vulture (G. fulvus) and once considered a subspecies of it, this species is found along the Himalayas and the adjoining Tibetan Plateau. It is one of the two largest Old World vultures and true raptors.
Himalayan vultures are susceptible to toxicity induced by diclofenac, a drug whose residues in domestic animal carcasses has led to rapid declines in populations of other Gyps vultures across Asia.


Scientific name:  Gyps himalayensis
Photographer :   Rakesh kumar srivastava

हिमालयी गिद्ध या हिमालयी ग्रिफॉन गिद्ध, दुनिया भर के सबसे पुराने गिद्ध परिवार एक्सीपितृदै का सदस्य है । यह यूरोपीय ग्रिफॉन गिद्ध (जी फुल्वस) से काफी मिलता-जुलता है और इसे किसी समय में इसको  यूरोपीय ग्रिफॉन गिद्ध का उप-प्रजाति माना जाता था
यह प्रजाति तिब्बती पठार के आसपास और हिमालय में पाया जाता है। यह दो सबसे पुराने ओल्ड वर्ल्ड गिल्टर्स और असली रैप्टरों में से एक है।

हिमालयी गिद्ध डिक्लोफेनाक दवा के प्रति अतिसंवेदनशील होते हैं, इस दवा का उपयोग घरेलू पशु के लिए किया जाता है और पशु के शवों में इस दवा के अवशेष रहते हैं जिसको खाने से इनकी मृत्यु भी हो जाती है । इसी कारण एशिया भर में अन्य जिप्स गिद्धों की आबादी में तेजी से गिरावट आई है।

वैज्ञानिक नाम: जिप्स हिमालाएंसिस
फोटोग्राफर: राकेश कुमार श्रीवास्तव

अन्य भाषा में नाम :-


Bhojpuri: हिमालयी गिद्ध ; Hindi: हिमालयी-पहाड़ी-गिद्ध; Gujarati: ઉજળો ગીધ;  Malayalam: ഹിമാലയൻ കഴുകൻ;  Nepali: हिमाली गिद्ध




©  राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"



No comments:

Post a Comment

मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'