मेम्बर बने :-

मेरा परिचय



दोस्तों, मेरा जन्म 13  मार्च 1968 में बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण जिले के मुख्यालय मोतिहारी शहर में हुआ था। मेरी प्रारंभिक शिक्षा  इसी शहर में हुई और  एवं तकनीकी शिक्षा  मुजफ्फरपुर (बिहार) में हुई । आपको मैं बताना चाहूंगा कि इसी प्रारंभिक शिक्षा के दौरान मुझे लिखने, पढ़ने एवं चित्रकारी का शौक लगा। अभी तक राष्ट्रिय स्तर के पत्र-पत्रिका में मेरी रचनाएँ छप चुकी हैं 
पांच साल पहले मैंने ब्लागिंग (Blogging) के बारे में सुना और तभी से मेरा सक्रिय लेखन अर्थात सन् 2011 से कविता, कहानी, यात्रा वृतांत, फोटोग्राफी एवं विचार "राकेश की रचनाएँ " नामक ब्लॉग के माध्यम से प्रकाशित होती है और जो आपलोगों के प्यार से अभी तक चल रहा है। ब्लागिंग की दुनिया तकनीक पर आधारित है परंतु गूगल की सहायता से और मित्रों का ब्लॉग देख कर एवं उनसे राय लेकर अपने ब्लॉग  को बेहतर बनाने की कोशिश अभी भी करता रहता हूँ।  
मुझे हिंदी में लिखना अच्छा लगता है और आप मेरी लगभग सभी रचनाएँ मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं। मेरी रचनाओँ को पढ़ कर टिप्पणी दें तो इस नाचीज़ को और अच्छा लिखने की ऊर्जा मिलेगी। मैं उन मित्रों एवं पाठकों का तहे दिल से आभारी हूँ जो मेरी रचनाओं को और बेहतर बनाने का सुझाव देते हैं। आशा है कि आप टिप्पणी एवं सुझाव देते रहेंगे। 
दोस्तों! आप मेरा परिचय प्राप्त करने हेतु "मेरा परिचय" पेज़ पर आए यह मेरा सौभाग्य है। अगर आप मुझसे पत्राचार करना चाहते हैं तो आप मुझे E-mail भेज सकते हैं। 
Email ID – rksvdesign@gmail.com
आपका 
राकेश कुमार श्रीवास्तव 

No comments:

Post a Comment

मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'