मेम्बर बने :-

मित्र मंडली 52 to 66

इस पोस्ट में मेरे ब्लॉग के फॉलोवर/अनुसरणकर्ता के हिंदी पोस्ट के लिंक के साथ उस पोस्ट के प्रति मेरी भावाभिव्यक्ति सलंग्न रहती है। पोस्ट का चयन साप्ताहिक आधार पर होता है।

मित्र-मंडली प्रकाशन का उद्देश्य मेरे मित्रों की रचना को ज्यादा से ज्यादा पाठकों  तक पहुँचाना है। 

आप सभी पाठकगण से निवेदन है कि दिए गए लिंक के पोस्ट को पढ़ कर टिपण्णी के माध्यम से अपने विचार जरूर लिखें। यकीं करें ! आपके द्वारा दिया गया विचार लेखकों के लिए अनमोल होगा।  

प्रार्थी 

राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"
_________________________________________________________________

पुराने मित्र मंडली अंक 1 से  39 देखने के लिए क्लिक करें। 

_________________________________________________________________



मित्र मंडली -52  

इस सप्ताह के सात रचनाकार 

यशोदा अग्रवाल 

"किसी से मिलकर गीत गुनगुनाने एवं कविता लिखने का मन करे तो एक बात तय है की ये इक आग का दरिया है और डूब के जाना है ।  सुन्दर  भावपूर्ण प्रस्तुति।  "  

तल्खियाँ

मीना शर्मा जी 

श्वेता सिन्हा जी 

"किसी को दिल से चाहा हो तो ऐसे उदगार स्वाभाविक है । सुन्दर भाव पूर्ण प्रस्तुति।  "

लोहड़ी --------- उल्लास का पर्व --

रेणु  बाला जी  

"पंजाब  का लोकपर्व लोहड़ी को सुन्दर ढंग से परिभाषित करती आलेख।  "

"वो" (2)

मीना भारद्वाज  जी 

"छोटे से किरदार को सशक्त एवं नया आयाम देती कहानी। सुन्दर उद्देश्यपूर्ण प्रस्तुति। "

हवा गर्म हो रही है....

रवींद्र सिंह यादव जी 

आशा है कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगेगा ।  आपका सुझाव अपेक्षित है। अगला अंक 22-01-2018  को प्रकाशित होगा। धन्यवाद ! अंत में ....
मेरी दो प्रस्तुति  : 



http://rakeshkirachanay.blogspot.in/2018/01/blog-post.html



बेहतरीन रचनाओं का संकलन मित्रमंडली पर.... अपनी रचना के चुने जाने से उत्साहित हूँ और प्रसन्न भी ।
आदरणीय राकेशजी, आपकी सभी रचनाएँ पढ़ी हैं मैंने । पक्षियों के फोटोग्राफ भी बहुत ही सुंदर लाते हैं आप...सादर धन्यवाद मेरी रचना को शामिल करने हेतु ।- Meena Sharma

आदरणीय राकेश जी -- आज के संकलन की सभी रचनाएँ पढ़ी | केवल श्वेता जी रचना पर लिख नहीं पाई सो उन्हें यहीं से अपनी शुभकामना देती हूँ | मेरी रचना को स्थान देने लिए बहुत आभारी हूँ आपकी | ये छोटी सी रचना मेरे लिए बहुत खास है क्योकि पिछले साल शब्द नगरी पर इसी रचना से मेरे ऑनलाइन लेखन की शुरुआत हुई थी | ये त्यौहार भी मुझे बहुत पसंद है | कंपकंपाती सर्दी में ये शीत हो चुके रिश्तो में नयी उष्मा जगाने में सक्षम है | आपको लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व की बधाई और शुभकामना | आज के संकलन के सभी रचनाकार मित्रों को हार्दिक बधाई | और आपके सराहनीय चयन के लिए आपको भी बहुत बधाई देती हूँ |- Renu

बहुत‎ खूबसूरत रचनाएँ .मेरी कहानी को संकलन में मान देने के लिए‎ तहेदिल से आभार .चयनित रचनाकारों को बधाई एवं शुभ‎कामनाएँ- Meena Bhardwaj

जी ,आदरणीय राकेश जी,सदैव की भाँति बेहद सराहनीय रचनाओं का संकलन,आपके सुंदर विचारों के साथ,बहुत अच्छी लगी। मेरी रचना को स्थान देने के लिए हृदय से अति आभार आपका।- sweta sinha

सर्वप्रथम आप सभी को मकरसंक्रांति की हार्दिक बधाई राकेश जी आपको मेरी नन्ही सी कोशिश पसन्द आई बहुत आभार



शुभ प्रभात,शानदाक साप्ताहिकी
रचनाएँ एक से बढ़कर एक,आभार,सादर-yashoda agrawal


मित्र मंडली -53  

इस सप्ताह के नौ रचनाकार 


 " सुन्दर प्रस्तुति। "
आशा है कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगेगा ।  आपका सुझाव अपेक्षित है। अगला अंक 29-01-2018  को प्रकाशित होगा। धन्यवाद ! अंत में ....
मेरी दो प्रस्तुति  : 
http://rakeshkirachanay.blogspot.in/2018/01/44-photography-bird-44.html
Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers



सुंदर प्रस्तुति ...
आभार मेरी रचना को जगह देने का ...Digamber Naswa

सुंदर रचनाओं के संकलन.में मेरी रचना को मान देने कए लिए तहेदिल से अति आभार आपका राकेश जी।-sweta sinha

बहुत उम्दा रचनायें
सुंदर संकलन-Lokesh Nashine


लाजवाब प्रस्तुतिकरण के साथ उम्दा लिंक संकलन....
मेरी रचना को स्थान देने के लिए हृदय से आभार एवं धन्यवाद, राकेश जी !-Sudha Devrani


हृदयपूर्वक आभार आदरणीय राकेश जी ! आपके द्वारा चयनित रचनाओं को पढ़ना बेहतरीन अनुभव होता है।
आदरणीय रवींद्रजी को प्रथम पुस्तक प्रकाशन पर असीम बधाइयाँ ।-Meena Sharma


आदरणीय राकेश जी -- आज के लिंकों की सभी रचनाएँ पढ़ी | सभी रचनाएँ बहुत ही अच्छी और सार्थक हैं |मेरी गद्य रचना को आजके लिंक में शामिल करने के लिए हार्दिक आभार और नमन आपको | र्मेरी रचना पर आपका चिंतन इसके विषय को विस्तार देता है | आपने इसके दुसरे पक्ष को भी रखा -- जो शायद मेरे दिमाग में कभी नहीं आया | आजके संकलन के सफल आयोजन पर आपको बहुत बधाई और बसंत पंचमी की कोटिश शुभकामनाएं | माँ शारदे आपकी रचनात्मकता को निरंतर नये आयाम दे यही कामना है | आदरणीय रविन्द्र जी को उनकी प्रथम पुस्तक के प्रकाशन के लिए अनंत शुभकामनाएं |-Renu


बढ़िया ।-सुशील कुमार जोशी (SKJoshi)


शुभ संध्या राकेश भाई...
बेहतरीन रचनाएँ चुनी आपने...
सादर....।-Digvijay Agrawal

मित्र मंडली -54

इस सप्ताह के सात रचनाकार 

"आदत जो अच्छी हो जो दिल को सच्ची लगती हो उसको बदलने की जरूरत नहीं परन्तु जो आदत अच्छी एवं सच्ची न हो उसे बदलने में भी हर्ज नहीं है कम से कम कोशिश तो अवश्य करनी चाहिए। "

"हम सभी केवल अपनी अधिकारों की बातें करते हैं । इसी के मद्देनज़र 1976 में नागरिकों के कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया। परन्तु इस भागमभाग की ज़िन्दगी में कहीं ना कहीं हम नैतिकता को अनदेखी करते हैं। विचारणीय आलेख और व्यंग करती कविता। सुन्दर प्रस्तुति। "

जिन्होंने वारे लाल वतन पे--- कविता --

रेणु  बाला जी  

इक दुर्घटना

पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा जी 

ये ज़िन्दगी!

विजय बोहरा  जी

इश्क़ है

पंकज भूषण पाठक जी



आशा है कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगेगा ।  आपका सुझाव अपेक्षित है। अगला अंक 05-02-2018  को प्रकाशित होगा। धन्यवाद ! अंत में ....
मेरी दो प्रस्तुति  : 

http://rakeshkirachanay.blogspot.com/2018/01/45-photography-bird-45.html

Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers



2 तकनीकी युग के बच्चे

http://rakeshkirachanay.blogspot.com/2018/01/blog-post_26.html






बहुत सुन्दर प्रस्तुति। एक से बढ़कर एक रचनाएं और रचनाकार। बधाई और शुभकामनाएं सभी के लिये।-सुशील कुमार जोशी (SKJoshi)

बहुत‎ सुन्दर‎ संकलन. मेरी रचना‎ को संकलन में स्थान देने के लिए‎ तहेदिल से शुक्रिया.-Meena Bhardwaj

बेहतरीन रचनाएँ पढ़वाई आपने
आभार
शुभकामनाएँ
सादर-yashoda agrawal

सुंदर प्रयास..Anita Nihalani

मित्र मण्डली प्रस्तुति में मेरी पोस्ट शामिल करने हेतु आभार!-Kavita Rawat

उत्तम संकलन। 
मेरी छोटी सी रचना को यहां स्थान देने और इतनी सुन्दर भावाभिव्यक्ति के लिए बहुत -बहुत धन्यवाद-vijay Bohra

आदरणीय राकेश जी बेहतरीन रचनाओं का गुलदस्ता तैयार.किया है आपने, सारी कविताएँ.प्रेरक एवं बहुत सुंदर हैं। इस गुलदान.में मेरी.रचना पुष्प.को स्थान देने कआ हृदयतल.से आभार।-sweta sinha

मित्र मंडली -55  

इस सप्ताह के ग्यारह महिला रचनाकार 


दिल में बसाए रहिये

शकुंतला शकु जी 

शब्दों में प्यार कहूँ कैसे ?

मीना शर्मा जी 

इन्द्रधनुष- मधुर मिलन की परछाई.....

नीतू ठाकुर   जी 

"भड़ास"

मीना भारद्वाज  जी 

"स्त्री सम्मान की आवाज़ को बुलंद करती सुन्दर कविता। विचारणीय प्रस्तुति ।"

तुम्हारे कहने से चलो मुस्कुरा देती हूँ..!

अनु अन्न लागुरी  जी 

श्वेता सिन्हा जी 

"स्त्री के कोमल मन एवं उसके अस्तित्व को स्पष्ट करती सुन्दर भावपूर्ण कविता । "

चाँद साक्षी आज की रात --- कविता

रेणु  बाला जी  

कैसे तुझको प्यार करूँ



कविता  रावत जी 

"आज और कल" 

कुलदीपक

हो रहे पात पीत


यशोदा अग्रवाल  

"बसंत का आगमन हो तो मन बावरा हो ही जाता है, ऐसी ही अवस्था में लिखी गई सुन्दर  भावपूर्ण कविता। " 

आशा है कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगेगा ।  आपका सुझाव अपेक्षित है। अगला अंक 12-02-2018  को प्रकाशित होगा। धन्यवाद ! अंत में ....
मेरी दो प्रस्तुति  : 







2 .हाइकु - बसंत


 Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers




मेरी रचना को स्थान देने के हार्दिक धन्यवाद आदरणीय



























Lokesh Nashine

  

क्षमा चाहूंगी, आदरणीय व्यस्त्त होने के कारण आपके निमंत्रण को देख नहीं पाई, बहुत खुशी हुई आपने मेरी रचना को मित्र मंडली में शामिल किया.. भविष्य में दोबारा ऐसी भुल ना हो ध्यान रखुंगी धन्यवाद।-

अनीता लागुरी (अनु)

आदरणीय राकेश जी --- सुंदर लिंकों से सजा आज का महत्वपूर्ण अंक पढ़ा | सभी रचनाएँ बेतरीन और पठनीय हैं | मेरी रचना को स्थान दिया , हृदय तल से आभारी हूँ | सफल संयोजन के लिए आपको हार्दिक बधाई | सभी रचनाओ पर आपकी टिपण्णी रचना का सार होती है और उनके विषय को विस्तार भी मिलता है | सादर --Renu

सुन्दर मित्रमंडली परिचर्चा में मेरी पोस्ट शामिल करने हेतु आभार!-

Kavita Rawat


आदरणीय राकेशजी, मेरी रचना को मित्रमंडली में शामिल करने हेतु सादर आभार ! पठनीय रचनाओं का संकलन ।-Meena Sharma

बेहद खूबसूरत लिंक संयोजन. चयनित रचनाकारों को बधाई. मेरी रचना‎ को इस पुष्पगुच्छ में स्थान देने के लिए‎ तहेदिल से शुक्रिया.-Meena Bhardwaj

शुभ दिवस भाई जी
आभारी हूँ
चुनिन्दा साप्ताहिक रचनाएं हरदम पठनीय होती है
सादर-yashoda agrawal
आदरणीय आपका बहुत आभार मेरी रचना को 'मित्रमंडली' मे स्थान देने के लिए शुक्रिया

शानदार प्रस्तुति।
सभी रचनाकारों को बधाई सभी रचनाऐं बहुत सुंदर।-Kusum Kothari

आदरणीय राकेश जी मेरी लिखी रचना को मित्र मंडली में शामिल करने के लियें आभार
सभी रचनाकार और रचनायें उत्तम कोटि की सराहनीय ।-Ritu Asooja Rishikesh

मित्र मंडली -56

इस सप्ताह के सात  रचनाकार 


"ताँका"

मीना भारद्वाज  जी 

"जापानी ताँका शैली में रचित सुन्दर कविता और आशा है कि जापानी चोका शैली में लिखी आपकी कविता पाठकों को पढ़ने को मिलेगी। "

एक और सियासत

"कासगंज की मार्मिक घटना पर तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग और मीडिया में कोई खास सुगबुगाहट नहीं हुई, हम किसी के महिमा मंडित करने के पक्ष में नहीं हैं परन्तु किसी हत्या हुई उस हत्यारे के प्रति संवेदना अच्छी नहीं। हमारे देश में भीड़ का हिस्सा बन कर किसी की भी हत्या कर हत्यारा स्वच्छंदता से आज़ाद घूमता है, इसके हज़ारों मिसाल है। आखिर यह सिलसिला कब ख़त्म होगा।   सुन्दर भावपूर्ण कृति। "

हम रहें या न रहें पदचिन्ह रहने चाहिए 

जिया जो दूसरों के सपनों पर

रवींद्र सिंह यादव जी 


कुछ तो खुरच कागज को खून ना सही खुरचन ही सही भिगोने के लिये लाल रंग के पानी की कहानी की

सुशील कुमार जोशी  जी 

दिल का वादा।

पंकज भूषण पाठक जी

आशा है कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगेगा ।  आपका सुझाव अपेक्षित है। अगला अंक 19-02-2018  को प्रकाशित होगा। धन्यवाद ! अंत में ....
मेरी दो प्रस्तुति  : 


Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers


2 .जंग-ऐ-आज़ादी यादगार भवन

http://rakeshkirachanay.blogspot.com/2018/02/blog-post.html









हम रहें या न रहें पदचिन्ह रहने चाहिए !-Meena Sharma 




























हमेशा की तरह एक अलग तरह का सुन्दर प्रयास। आभार राकेश जी 'उलूक' के पन्ने का भी जिक्र करने के लिये।-सुशील कुमार जोशी (SKJoshi)


राकेश जी, बहुत सुंदर रचनाओं का गुलदस्ता है हमेशा की तरह ।-sweta sinha


आदरणीय राकेश जी -- निर्गुण भजम से लेकर सामाजिक चिंतन भरी रचनाओं के साथ प्रेम की अद्भुत छटा को संजोता अंक बहुत ही सार्थक है | सभी रचनाकार साथियों को हार्दिक बधाई | आपको भी सुंदर संकलन संजोने के लिए बधाई सर-Renu
सादर आभार आदरणीय राकेश जी ! वैलेंटाइन डे के रंग में सराबोर लेखन जगत के बीच मेरे ये भजन विसंगत लग सकते हैं। फिर भी आपने इसे स्थान दिया, आपका हार्दिक आभार !-Meena Sharma


बहुत ही सुंदर-Nitu Thakur

सदैव की भांति बेहद उम्दा प्रस्तुतीकरण. मुझे मेरी रचना‎ के माध्यम‎ से संकलन में सम्मिलित कर मान देने के लिए‎ तहेदिल से शुक्रिया राकेश जी.-Meena Bhardwaj

हमेशा की तरह एक अलग तरह का सुन्दर प्रयास। आभार राकेश जी 'उलूक' के पन्ने का भी जिक्र करने के लिये।-सुशील कुमार जोशी (SKJoshi)




मित्र मंडली -57

इस सप्ताह के सात  रचनाकार 


"अजनबी"

मीना भारद्वाज  जी 

"गाँव में अभी भी संयुक्त परिवार रहते है और यहाँ के रहने वाले - सभी निवासी,जीव-जंतु एवं प्रकृति से आत्मिक लगाव रखते हैं, वहीं सब सुख सुविधा होते हुए भी शहर सदैव बेगाना सा लगता है। सच्ची अनुभूति की सुन्दर प्रस्तुति।  "

आलोक बन बिखरना

मेरे दीप तुम्हें जलना होगा

सुधा देवरानी जी 

"हौसला बनाए रखने की सन्देश देती  सुन्दर अर्थ  पूर्ण कविता ।  "

लंच के बाद आना

हर्ष वर्धन जोग जी 

आशा है कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगेगा ।  आपका सुझाव अपेक्षित है। अगला अंक 26-02-2018  को प्रकाशित होगा। धन्यवाद ! अंत में ....

Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers


























Stream


अच्छा संकलन ... बधाई सभी को-Digamber Naswa

बहुत ही उम्दा लिंक संकलन एवं बेहतरीन प्रस्तुति करण...
मेरी रचना को स्थान देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ,राकेश जी... Sudha Devrani

बहुत बहुत शुक्रिया आदरणीय राकेश जी। आज के सभी लिंक्स बहुत ही बढ़िया हैं 
और अपनी रचना को मित्रमंडली में पाकर मन अति प्रसन्न है। सादर आभार !-Meena Sharma

शुभ प्रभात राकेश भाई
अच्छी रयनाएं पढ़वाई आपने
आभार
सादर-yashoda agrawal

प्रभावशाली‎ परिचय के साथ बेहतरीन प्रस्तुतिकरण. हर रचना के साथ उस पर सारगर्भित टिप्पणी उस रचनाकार की हौसलाअफजाई के साथ रचना का मान बढ़ाने का काम करती है और यह आप हर लिंक संयोजन में कर सभी का उत्साहवर्धन करते हैं.मेरी रचना "अजनबी" को मान देने हेतु बहुत बहुत आभार .- Meena Bhardwaj
'लंच के बाद आना' को शामिल करने के लिए धन्यवाद राकेश.-Harsh Wardhan Jog

आदरणीय राकेश जी हर बार की तरह आपकी सुंदर प्रस्तुति, सराहनीय रचनाओं के बीच मेरी रचना को स्थान देने.के.लिए तहेदिल से बहुत शुक्रिया आपका।--sweta sinha



मित्र मंडली -58

इस सप्ताह के नौ  रचनाकार 


गीत "तुमसे जीवन चलता है"

राधा तिवारी  जी  

गीत जिंदगी का

शकुंतला शकु जी 



बूढ़े होते हताश मन को, बच्चों सा नचाने को दौड़ें 

सतीश सक्सेना जी

सुबह का अखबार पकाये हुऐ ताजे समाचार और प्रिय कागा तेरी सुरीली आवाज एक जैसी आदतों में शामिल आदतें

सुशील कुमार जोशी  जी 

"अपने पराये"

मीना भारद्वाज  जी 

"बेटियों का दर्द बयाँ करती सुन्दर कविता। सच्ची अनुभूति की सुन्दर प्रस्तुति।  "

कहूँ किसको

लोकेश नशीने जी 

"अपने प्रिय से दूर रहने का दर्द और उसकी सुन्दर अभिव्यक्ति करती बेहतरीन ग़ज़ल।  सुन्दर बेहतरीन भावाभिव्यक्ति।"

एकाकी वेला

चौकीदार

रवींद्र सिंह यादव जी 

आशा है कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगेगा ।  आपका सुझाव अपेक्षित है। अगला अंक 05-03-2018  को प्रकाशित होगा। धन्यवाद ! अंत में ....

मेरी दो प्रस्तुति  : 

1.MEME SERIES - 1








2.आह!














सुशील कुमार जोशी (SKJoshi)







आभार राकेश जी शामिल करने के लिये 'उलूक' की बकबक को भी :)

shakuntla shaku-

 आपका बहुत आभार मेरी रचना को शामिल किया अपने सभी रचनाकारों को बधाई।









Ravindra Singh Yadav







मित्र मंडली का ताज़ा अंक बेहतरीन रचनाओं से सुसज्जित है. सभी चयनित रचनाकारों को बधाई एवं शुभकामनायें. मेरी रचना चौकीदार को मित्र मंडली में स्थान देने के लिये आभार आदरणीय राही जी. सुन्दर प्रस्तुति के लिये बधाई.

Satish Saxena
बहुत खूब बढ़िया लिंक ,आभार सहित

प्रत्येक रचना पर आपका अमूल्य मत लिंक संयोजन की शोभा द्विगुणित कर देता है.अत्यन्त सुन्दर प्रस्तुतिकरण !!

मित्र मंडली -59

इस सप्ताह के ग्यारह  रचनाकार 


शबरी



मीना शर्मा जी 




साक्षात्कार ब्रह्म से ...



दिगम्बर नसवा  जी 

मैं दर्द की एक परछाई हूँ.। 

नीतू ठाकुर   जी 




फैसला



रिंकी राउत  जी 



तन्हाई




उदासियों के बियाबान ---


रेणु  बाला जी  


अबकी बरस नहीं छोड़ूँगी

गगन का अंत नहीं है

राजीव कुमार झा  जी 

मेरे साथियों


विभा ठाकुर जी 

 "कब बोलोगी"

मीना भारद्वाज  जी 

"रहिमन निज मन की, बिथा, मन ही राखो गोय। सुनि अठिलैह लोग सब, बाटि न लैहैं न कोय।। रहिमन के इस दोहे को आत्मसात करती नायिका और आत्मीयता के कारण आपका इंतज़ार दोनों सच्ची है, सच्ची अनुभूति की सुन्दर प्रस्तुति।  "


आशा है कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगेगा ।  आपका सुझाव अपेक्षित है। अगला अंक 12-03-2018  को प्रकाशित होगा। धन्यवाद ! अंत में ....

मेरी प्रस्तुति  : 

1.MEME SERIES - 2







NITU THAKUR







सुंदर विचार और शानदार प्रस्तुति
मेरी रचना को स्थान देने के लिए बहुत बहुत आभार

Jayanti Prasad Sharma







बहुत सुन्दर मित्र मंडलीराकेश जी। मेरी रचना शामिल करने के लिए बहुत धन्यबाद।

RAJEEV KUMAR JHA







बहुत सुंदर लिंक्स राकेश जी.मुझे भी शामिल करने के लिए आभार.

Renu







आदरणीय राकेश जी ---सादर अभिवादन | कई दिन के बाद आज फिर से अपनी रचना को इस अंक का हिस्सा बना देख मन आहलादित है | हार्दिक आभार आपका | सभी रचनाएँ पढ़कर अच्छा लगा | सभी रचनाएँ अपने आप में सार्थक , सरस और सराहनीय हैं | सभी रचनाकार साथियों को हार्दिक बधाई | और आपका शीर्षक वाला उपक्रम बड़ा रोचक है | कितना अच्छा हो आप इस पर कुछ पंक्तियाँ या मुक्तक लिखने का भी प्रावधान करें | आपको रचनाओं का संकलन संजोने की सफलता पर हार्दिक बधाई | सादर

राकेश कुमार श्रीवास्तव राही
मीम (MEME) एक सैद्धांतिक इकाई है जो सांस्कृतिक विचारों, प्रतीकों या मान्यताओं आदि को लेखन, भाषण, रिवाजों या अन्य किसी अनुकरण योग्य विधा के माध्यम से एक मस्तिष्क से दूसरे मस्तिष्क में पहँचाने का काम करती है।
"मीम" शब्द प्राचीन यूनानी शब्द μίμημα; मीमेमा का संक्षिप्त रूप है जिसका अर्थ हिन्दी में नकल करना या नकल उतारना होता है। इस शब्द को गढ़ने और पहली बार प्रयोग करने का श्रेय ब्रिटिश विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस को जाता है जिन्होने 1976 में अपनी पुस्तक द सेल्फिश जीन (यह स्वार्थी जीन) में इसका प्रयोग किया था। इस शब्द को जीन शब्द को आधार बना कर गढ़ा गया था और इस शब्द को एक अवधारणा के रूप में प्रयोग कर उन्होने विचारों और सांस्कृतिक घटनाओं के प्रसार को विकासवादी सिद्धांतों के जरिए समझाने की कोशिश की थी। पुस्तक में मीम के उदाहरण के रूप में गीत, वाक्यांश, फैशन और मेहराब निर्माण की प्रौद्योगिकी शामिल है।- विकिपीडिया से साभार.

अतः आप सभी meme series के चित्रों को देख उसमें निहित अपने विचार को किसी भी विधा में टिप्पणी में लिख कर जन-जन तक पहुँचा सकते/सकती हैं और जैसा आपने सुझाव दिया है वह "पांच लिंकों का आनंद" पर फल-फूल रहा है और उसमें आपकी भागीदारी सराहनीय है. सादर !
गढ़ने और पहली बार प्रयोग करने का श्रेय ब्रिटिश विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस को जाता है जिन्होने 1976 में अपनी पुस्तक द सेल्फिश जीन (यह स्वार्थी जीन) में इसका प्रयोग किया था। इस शब्द को जीन शब्द को आधार बना कर गढ़ा गया था और इस शब्द को एक अवधारणा के रूप में प्रयोग कर उन्होने विचारों और सांस्कृतिक घटनाओं के प्रसार को विकासवादी सिद्धांतों के जरिए समझाने की कोशिश की थी। पुस्तक में मीम के उदाहरण के रूप में गीत, वाक्यांश, फैशन और मेहराब निर्माण की प्रौद्योगिकी शामिल है।- विकिपीडिया से साभार.

अतः आप सभी meme series के चित्रों को देख उसमें निहित अपने विचार को किसी भी विधा में टिप्पणी में लिख कर जन-जन तक पहुँचा सकते/सकती हैं और जैसा आपने सुझाव दिया है वह "पांच लिंकों का आनंद" पर फल-फूल रहा है और उसमें आपकी भागीदारी सराहनीय है. सादर !

Renu

राकेश जी -- हार्दिक आभार इतनी अच्छी जानकारी सांझा करने के लिए | मैं तो इसे साधारण सी शीर्षक बताओ श्रृखला समझ रही थी जिसका मुझे खेद है | अब लगता है शीघ्र ही ये उपक्रम भी लोकप्रिय होने वाला है | मैंने अभी इसमें कोई कोशिश नहीं की | पर जरुर करना चाहूंगी | सादर आभार और शुभरात्री |

Ravindra Singh Yadav







मित्र मंडली का बेहतरीन अंक. सभी चयनित रचनाकारों को बधाई एवं शुभकामनायें.

Meena Sharma 
बहुत बहुत शुक्रिया आदरणीय राकेशजी । वास्तव में शबरी और मीरा ये दोनों चरित्र अपनी निर्मल भक्ति और प्रेमभाव के कारण मेरे हृदय से जुड़ते हैं। आपकी पारखी नजरों ने रचना को सराहा, साझा किया, इसके लिए पुनः पुनः धन्यवाद । चयनित रचनाएँ आपकी लगन व सुरुचि का बखान स्वयं कर रही हैं । सादर ।

Sudha Singh (Vyaghra)







अच्छा संकलन.
मेरी रचना को शामिल करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय राही जी

Pammi Singh







सुंंदर संकलन।


Kavita Rawat







बहुत अच्छी प्रस्तुति


Digamber Naswa







अच्छा संकलन राकेश जी ...
आभार मुझे भी आज जगह देने के लिए ....

Meena Bhardwaj







अत्यन्त उम्दा संकलन . इतनी सुन्दर सुन्दर‎ रचनाएँ पढ़ने का अवसर देने के लिए बहुत बहुत‎ शुक्रिया. सभी रचनाकारों को बहुत बहुत बधाई .


purushottam kumar sinha
रचनाओं का सुंदर संयोजन।
मित्र मंडली -60 

इस सप्ताह के सात  रचनाकार 


पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा जी 

मगर चाहता हूँ 



लोकेश नशीने जी 

"कोई भी प्रेमी किसी भी सूरत में अपनी उम्मीद को मायूसी में नहीं बदलना चाहता है।उसके दिल के आँगन में उम्मीद हमेशा हरी रहती है।  सुन्दर भावाभिव्यक्ति।"

वंश बेल के आँसू

पंकज भूषण पाठक जी


Ehsaas Haqiqat Se

ज्योतिर्मय सरकार  जी




आशा है कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगेगा ।  आपका सुझाव अपेक्षित है। अगला अंक 19-03-2018  को प्रकाशित होगा। धन्यवाद ! अंत में ....

मेरी प्रस्तुति  : 

1. नारी सशक्तिकरण







2. फोटोग्राफी : पक्षी 49 (Photography : Bird 49 )





Meena Sharma

सादर धन्यवाद आदरणीय राकेश जी

Jyotirmoy Sarkar











Its really great to be featured, thanks a lot Sir.

Kavita Rawat

आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!

राकेश कुमार श्रीवास्तव राही
आपके प्यार भरे शुभकामना के लिए मैं अपने हृदयतल से आभार व्यक्त करता हूँ।

Meena Sharma 











अत्यंत सुंदर रचनाओं का समन्वय ! रचनाओं पर की गई आपकी टिप्पणियाँ सारगर्भित हैं। मेरी रचना को स्थान देने हेतु हृदयतल से आपका आभार !

NITU THAKUR











सुंदर और शानदार प्रस्तुति
मेरी रचना को स्थान देने के लिए बहुत बहुत आभार

Kavita Rawat











मित्र मंडली प्रस्तुति बहुत अच्छी रही, धन्यवाद

sweta sinha

बहुत ही सुंदर रचनाएँ हैं आज के अंक की। रचनाओं के साथ लिखी आपकी प्रतिक्रिया विशेष रुप से आकर्षित करती है। सराहनीय प्रस्तुति। हृदयतल से अति आभाय आपका आदरणीय राकेश जी मेरी रचना सम्मिलित करने के लिए। बहुत आभारी है आपके।
मित्र मंडली -61 

इस सप्ताह के सात  रचनाकार 


अनकहे चित्रों की दास्तान



राजीव कुमार झा  जी 

" महान चित्रकारों के चित्रों को समझना आम आदमी के बस की बात नहीं है। अमूर्त चित्रों (abstract painting) को देख मैं अक्सर इन चित्रों में आड़ी-तिरछी रेखाओं को एक समूह में देख कर समझने की कोशिश करता हूँ पर उनको समझने में मैं हमेशा असफल रहा हूँ आज एक समाज शास्त्री की नज़रों से एक चित्र तो समझ में आ गई।  सुन्दर प्रस्तुति।"


मीना शर्मा जी 


उम्मीद मन सम्राट है

नीतू ठाकुर   जी 

जीवन युद्ध

पंकज भूषण पाठक जी


आशा है कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगेगा ।  आपका सुझाव अपेक्षित है। अगला अंक 26-03-2018  को प्रकाशित होगा। धन्यवाद ! अंत में ....

मेरी प्रस्तुति  : 

1. MEME SERIES - 3

https://rakeshkirachanay.blogspot.com/2018/03/meme-series-3.html












sweta sinha

सर्वप्रथम नववर्ष की हार्दिक शुभकानाएँ स्वीकार करें।
सदैव की भाँति सराहनीय रचनाओं का संकलन राकेश जी। साथ लिखी प्रतिक्रिया खासकर आकर्षित करती हैं।








NITU THAKUR

बहुत सुंदर चर्चा
मेरे पोस्ट को शामिल करने के लिए आभार
नवसंवत्‍सर की सबको हार्दिक शुभकामनाएं!








Lokesh Nashine

बहुत उम्दा संकलन
बेहतरीन रचनायें
मेरी रचना को स्थान देने के लिये सादर धन्यवाद








RAJEEV KUMAR JHA

बहुत सुंदर प्रस्तुति राकेश जी.मेरे पोस्ट को शामिल करने के लिए आभार.








पंकज भूषण पाठक (प्रियम्)

बहुत आभार! सुंदर प्रस्तुति। सबको बधाई! मेरा जीवन युद्ध को शामिल करने के लिए दिल से शुक्रिया आ. राकेश जी
मित्र मंडली -62 

इस सप्ताह के दस  रचनाकार 

रवींद्र सिंह यादव जी 

ख़्वाबों को

लोकेश नशीने जी 

"महबूब हो ज़िन्दगी में तो हर ग़म दूर हो जाता है। सुंदर ग़ज़ल। "

नास्तिकवाद

"बुद्ध मार्ग को सरल भाषा में व्यक्त करती सुंदर आलेख श्रृंखला।

 "Uchaiyaan


रेणु  बाला जी  

दोहे "फल देंगे भगवान"

राधा तिवारी  जी  

कविता

रिंकी राउत  जी 

जख्म तो दिलों पर हरे रहते ही हैं

उपासना स्याग जी 

ज़िंदगी

कैलाश शर्मा जी 

"जीवन जीने की चाह को सार्थकता प्रदान करती एवं स्वयं को टटोलने की सलाह देती सुन्दर रचना।"

मां पिता जीवन है!

पंकज भूषण पाठक जी


आशा है कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगेगा ।  आपका सुझाव अपेक्षित है। अगला अंक 02-04-2018  को प्रकाशित होगा। धन्यवाद ! अंत में ....

मेरी प्रस्तुति  : 
1. MEME SERIES - 3


https://rakeshkirachanay.blogspot.com/2018/03/meme-series-3.html


2. मेरी कविता


https://rakeshkirachanay.blogspot.com/2018/03/blog-post_21.html
Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers















Kailash Sharma

बहुत ख़ूबसूरत संकलन...बधाई







Renu

आदरणीय राकेश जी -- आज के लिंकों के जरिये मेरे नए ब्लॉग की कोई रचना पहली बार किसी लिंक संयोजन का हिस्सा बनी है जिसके लिए बहुत आभारी हूँ आपकी | लिंक संयोजन के जरिये रचना बड़े पाठक बर्ग तक पहुंची है | आज के सभी रचनाकारों की रचनाएँ नजर भर देखी हैं जल्द ही फुर्सत में पढ़कर उनपर आराम से अपने विचार लिखना चाहूंगी | आपका सहयोग अविस्मरणीय है | सफल लिंक संयोजन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं |







Lokesh Nashine

बहुत उम्दा संकलन
मेरी रचना को स्थान देने के लिए हार्दिक आभार







Rinki Raut

राकेश जी, “ मित्र मण्डली “ से कविता को लिंक करने के लिए बहुत –बहुत धन्यवाद







Kavita Rawat

बहुत अच्छी मित्र मंडली चर्चा प्रस्तुति







Ritu Asooja Rishikesh

आदरणीय, सुन्दर संयोजन ,सभी रचनाएँ श्रेष्ठ
मेरे द्वारा रचित रचना को मित्र मंडली में शामिल करने के लिये धन्यवाद







Ravindra Singh Yadav

मनमोहक मित्र मंडली का ताज़ा अंक। सभी चयनित रचनाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं। आदरणीय राही जी का आभार इस ख़ूबसूरत प्रस्तुति के लिए। मेरी रचना को मित्र मंडली में शामिल करने के लिए आभार।







सुशील कुमार जोशी (SKJoshi)

बहुत खूबसूरत प्रस्तुति सुन्दर सूत्रों के साथ।
मित्र मंडली -63 

इस सप्ताह के सात रचनाकार 

“त्रिवेणियाँ”

मीना भारद्वाज  जी 



शकुंतला शकु जी 



पूरणमासी वित्तवर्ष की!



विश्व मोहन जी

दंगा

पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा जी 

घर में तमाशे हो रहे हों रोज कुछ दिनों चाँद की ओर निकल लेने में कुछ नहीं जाता है

सुशील कुमार जोशी  जी 

ग़ज़ल/ लफ्ज़ो की बाज़ीगरी

पंकज भूषण पाठक जी


आशा है कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगेगा ।  आपका सुझाव अपेक्षित है। अगला अंक 09-04-2018  को प्रकाशित होगा। धन्यवाद ! अंत में ....

मेरी प्रस्तुति  : 
1.MEME SERIES - 4

https://rakeshkirachanay.blogspot.com/2018/03/meme-series-3.html


2."इल्तिजा-ए-मुसाफ़िर"

Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers















Meena Sharma

सभी रचनाएँ अपने आप में विशेष..... सादर आभार रचनाओं का यह खूबसूरत गुलदस्ता सँजोने के लिए......






Meena Bhardwaj

आपकी संक्षिप्त‎ और प्रभावपूर्ण प्रतिक्रिया‎ से रचनाओं की सुन्दरता बढ़ जाती है .बहुत बहुत आभार अपनी "मित्र मंडली" में मेरी रचना को मान देने के लिए . सभी रचनाएँ अत्यन्त सुन्दर हैं.






sweta sinha

बहुत सुंदर,सराहनीय रचनाओं का सार्थक संयोजन आदरणीय राकेश जी मेरी रचना को स्थान देने के लिए बहुत-बहुत आभार आपका। रचना के साथ लिखी आपकी प्रतिक्रिया सदैव खआस लगती है।






Vishwa Mohan

सुन्दर और सार्थक संकलन ! आभार और शुभकामनायें!!!






सुशील कुमार जोशी (SKJoshi)

अच्छा लगता है जब महसूस होता है कोई तो समझता है। आभार राकेश जी आपके शब्दों के लिये "रचनाकार की वेदना को शिद्दत से महसूस करती रचना, परन्तु मुझे पूर्ण विश्वास है की उलूक हम सब की दर्द को लिखता रहेगा चाहे कोई पढ़े या ना पढ़े । " और रचना को जगह देने के लिये भी।
मित्र मंडली -64  

इस सप्ताह के सात रचनाकार 

चिड़िया चली शहर से दूर !

मीना शर्मा जी 

आज दो पुस्तक समीक्षा प्रस्तुत है :

पुस्तक समीक्षा - प्रिज़्म से निकले रंग (ई-बुक) --------कवि - रवीन्द्र सिंह यादव

रेणु  बाला जी  

रवींद्र सिंह यादव जी 

"किसी भी रचनाकार के अथक प्रयास का फल होता है उसकी कृति का प्रकाशन और उस कृति को पाठक तक पहुँचाना। पर, सुखद अनुभूति तब होती है जब कोई सुधि पाठक उसकी पुस्तक की समीक्षा लिखे, और बात जब रेणु बाला जी एवं रवींद्र सिंह यादव जी द्वारा लिखित हो तो  इसमें तनिक भी संदेह नहीं बचता कि  पुस्तक उच्च कोटि की है।  सुन्दर प्रस्तुति।"

श्वेता सिन्हा जी 

मौत पर कविता

अर्चना सक्सेना जी 

"मृत्यु के प्रति मानव की चिंता एवं उसके सत्य को अनुभव कराती सुन्दर रचना।   "

















Stream






Meena Sharma

बहुत अच्छी रचनाओं का संकलन । मित्र मंडली में अपनी रचना को देखकर खुशी होती है।
सहयोग व सराहना हेतु सादर आभार आदरणीय राकेश जी






RADHA TIWARI

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (11-04-2018) को <a
href="charchamanch.blogspot.in//"> ) "सिंह माँद में छिप गये" (चर्चा अंक-2937) </a> पर होगी।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
राधा तिवारी
Read more






Renu


आदरणीय राकेश जी ----- आज की सभी रचनाएँ पढ़ी जो हमेशा की तरह सार्थक लगी | मेरे नये ब्लॉग से मेरी रचना को लिंक कर
संयोजन का हिस्सा बनाने के लिए हार्दिक आभार आपका | आपके प्रयास से मेरी रचनाएँ अनेक पाठकों तक पहुंची है जिससे लेखन की सार्थकता का आभास होता है | आपकी प्रतिक्रिया बहुत प्रेरक होती है | मेहनत से संजोये संकलन के लिए सादर शुभकामनाये और बधाई आपको || आपका सहयोग अतुलनीय है | सादर --------






Kusum Kothari

अप्रतिम संकलन एक सुंदर गुलदस्ता जहाँ फूल ही नही कलियां भी है पल्लव भी है सुवास भी है सौन्दर्य भी है, लाजवाब अभिराम सभी चयनित रचनाऐं और रचनाकारों को बधाई।






sweta sinha

हमेशा की तरह सुंदर ,सार्थक रचनाओं का सराहनीय रचनाओं का संकलन राकेश जी। रचनाओं के साथ लिखी आपकी प्रतिक्रिया बहुत अच्छी लगती है मुझे।
मेरी रचना को.स्थान देने के लिए अति आभार आपका।






सुशील कुमार जोशी (SKJoshi)

बहुत सुन्दर प्रस्तुति।






NITU THAKUR

मेरी रचना को भी मान देने के लिए धन्यवाद






yashoda agrawal

वाह.....
बेहतरीन रचनाएँ चुनी आपने
आभार पढ़वाने के लिए
सप्ताह की उत्तम रचनाएँ
शुभकामनाओँ सहित
सादर





Ritu Asooja Rishikesh

बहुत ख़ूब ,सभी रचनायें उत्कृष्ट कोटी की सुंदर संयोजन
आभार राकेश जी मेरे द्वारा सृजित रचना को शामिल करने के लिये ।
मित्र मंडली -65  

इस सप्ताह के नौ महिला रचनाकार 

इस सप्ताह मेरे मित्र मंडली के तीन नए सदस्यों की रचना प्रस्तुत है।  

कुसुम कोठारी जी 


सुप्रिया पाण्डेय   जी 


अपर्णा बाजपई  जी 


अलाव तेरे प्यार की

शकुंतला शकु जी 

अपने रक्षण हेतु लो हाथों में तलवार

नीतू ठाकुर   जी 

"नीतू जी की ही शब्दों में : आधुनिकता के दौर में नैतिक मूल्यों का नाश हो रहा है। मानवता को शर्मसार कर दे ऐसी घटनायें दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं। नारी को उपभोग की वस्तू समझने वालों को उचित दंड मिलना अनिवार्य है। एक मनुष्य होने के नाते हमारा परम कर्तव्य है की हम अपनी आवाज बुलंद करें ताकि फिर कोई कुकर्मी ऐसा जघन्य अपराध करने से पूर्व सौ बार सोचे। अपने रक्षण हेतु नारी को खुद सशक्त होना पड़ेगा। भक्षणकर्ता  से रक्षण की उम्मीद बेकार है। शक्तिशाली बनें अगर बली नही चढ़ना चाहती। सुन्दर प्रस्तुति। 

उपालम्भ

मीना भारद्वाज  जी 


"बुद्ध की महानता से परिचय कराती और साथ में नारी सुलभ मन की जिज्ञासा व्यक्त करती सुन्दर कविता। " 

ख़ामोश मौतें!!

अनु अन्न लागुरी  जी 

"नीतू जी की ही शब्दों को विस्तार देती सुन्दर भावपूर्ण रचना। "......

सांस्कृतिक चेतना का पर्व -- बैशाखी --


रेणु  बाला जी  

अहिल्या को नहीं भुगतना पड़ेगा.....मन की उपज

आशा है कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगेगा ।  आपका सुझाव अपेक्षित है। अगला अंक 23-04-2018  को प्रकाशित होगा। धन्यवाद ! अंत में ....

मेरी प्रस्तुति  :
1.MEME SERIES - 5
https://rakeshkirachanay.blogspot.in/2018/04/meme-series-5.html
2.हरिके वेटलैंड एवं वन्यजीव अभ्यारण्य (भाग-2)
https://rakeshkirachanay.blogspot.in/2018/04/2.html



Vishwa Mohan

बहुत सुंदर संकलन। बधाई!!!




Meena Sharma

बहुत अच्छा संकलन आदरणीय राकेशजी। बधाई ।





Kavita Rawat

बहुत सुन्दर प्रस्तुति ...





कही- अनकही

देर से आने के लिए माफी चाहती हूँ. सुन्दर कविताओं का संकलन। मेरी रचना को भी मंच पर स्थान देने के लिए आभार। सादर


आदरणीय राकेश जी -- आज के लिंकों में फिर से उपस्थित हो गर्व का अनुभव हो रहा है | मेरे नये ब्लॉग पर आपकी बदौलत रौनके छाई हैं | उसे पाठकों तक विधिवत आपने ही पहुचाया है | सदैव आभारी रहूंगी | सभी रचनाकारों को पढ़ा | बेहतरीन लेखन हमेशा की तरह |ब्लॉग जगत में कविता सबसे लोकप्रिय विधा है जबकि लेख पाठकों को ज्यादा नहीं लुभाते | पर मेरे ब्लॉग पर आपके लिंकों ने बहुत से पाठक जोड़े हैं | सभी पाठकों को सादर आभार और आपको विशेष आभार | आज के साफल लिंक संयोजन की बधाई |





सुशील कुमार जोशी (SKJoshi)

सुन्दर





Supriya Pandey

सहृदय धन्यवाद मेरी रचना को समिल्लित करने हेतु सभी साथी रचनाकारों को शुभकामनाएं,एक से बढ़कर एक रचना का संकलन है..मित्र मंडली को पुनः आभार





Kusum Kothari

सादर नमस्कार, मेरी रचना को ये सम्माननिय मंच मिला मै तहेदिल से शुक्रगुजार हूं ।सभी साथी रचनाकारों को बहुत बधाई ।
बहुत सुंदर रचनाओं का चुनाव ।सादर आभार ।





Meena Bhardwaj

बेहतरीन संकलन राकेश जी . मेरी रचना को संकलन में मान देने के लिए हृदयतल से आभार .





yashoda agrawal

शुभ दिवस राकेश भैय्या
अच्छा संयोजन
सभी को शुफकामनाएँ
आभार
सादर





shakuntla

मनभावन संकलन
मेरी रचना को स्थान देने के लिए तहेदिल से शुक्रिया





NITU THAKUR

सुंदर प्रस्तुति .....हमारी रचना को मान देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया आदरणीय

मित्र मंडली -66  

इस सप्ताह के सात  रचनाकार 

"यह विडम्बना है कि समाज की भलाई के चिंतन का जिम्मा उन लोगों ने ले रखा है जो स्वयं भ्रष्ट और शोषक हैं या समाज की समस्या विशेष से इनका कोई लेना-देना नहीं केवल अपना स्वार्थ सिद्धि करना जानते है। इसी पीड़ा को व्यक्त करती चार  सुन्दर प्रस्तुति। "

अपर्णा बाजपई  जी 


नीतू ठाकुर   जी 


3. "प्रश्न"

मीना भारद्वाज  जी 

4.मेरी भावना के स्रोत हैं सूखे

रंजना वर्मा जी 

रेणु  बाला जी  

स्वप्न में लिखता गया कुछ पंक्तियाँ !

ध्रुव सिंह जी

दर्द का लम्हा

लोकेश नशीने जी 

आशा है कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगेगा ।  आपका सुझाव अपेक्षित है। अगला अंक 30-04-2018  को प्रकाशित होगा। धन्यवाद ! अंत में ....
मेरी प्रस्तुति  :
1.अमृतसर हेरिटेज वाक

Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers






Dhruv Singh (एकलव्य)

आदरणीय राही जी प्रणाम,अत्यंत प्रसन्नता हुई अपनी रचना का लिंक आपकी मित्र मंडली के इस अंक में देखकर। आपकी मेहनत और लगन को नमन करता हूँ और मित्रमंडली का हर अंक एक नए कीर्तिमान गढ़े हृदय से यह कामना करता हूँ। साथी रचनाकारों को मेरी अशेष शुभकामनाएं "एकलव्य"




Pammi Singh

बहुत बढिया..




Vishwa Mohan

वाह! बहुत खूब!!!




Ravindra Singh Yadav

वैचारिकी का ख़ूबसूरत संगम. मित्र-मंडली का बेहतरीन अंक प्रस्तुत किया है आदरणीय राही जी ने. इस अंक में चयनित सभी रचनाकारों को बधाई एवं शुभकामनायें.




Ravindra Singh Yadav

वैचारिकी का ख़ूबसूरत संगम. मित्र-मंडली का बेहतरीन अंक प्रस्तुत किया है आदरणीय राही जी ने. इस अंक में चयनित सभी रचनाकारों को बधाई एवं शुभकामनायें.




Kusum Kothari

बहुत सुंदर प्रस्तुति सुंदर लिंक बेहतरीन रचनाऐं ।




Renu

आदरणीय राकेश जी -- आज के सभी लिंकों से साक्षात्कार किया | सभी प्रशंसनीय और सार्थक-- हमेशा की तरह | अपने मंच पर सजाकर मेरी रचना को आज फिर महत्वपूर्ण बना दिया आपने | आभारी हूँ बहुत से नए पाठकों ने रचना पढ़ी | सभी को स्स्नेह आभार | आजके साथी रचनाकारों को शुभकामनाये और आपको हाद्रिक बधाई और शुभकामनाये सुंदर लिंक संयोजन के लिए |




Meena Bhardwaj

बहुत सुन्दर लिंक संयोजन राकेश जी .




NITU THAKUR

बहुत सुन्दर प्रस्तुति। मेरी रचना को स्थान देने के लिए आभार।
आशीष बनाये रखें।




सुशील कुमार जोशी (SKJoshi)

बहुत सुन्दर प्रस्तुति।




rakesh1

No comments:

Post a Comment

मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'