मेम्बर बने :-

Monday, April 11, 2022

कस्तूरबा गाँधी


कस्तूरबा गाँधी -जन्म 11 April 1869
(रचनात्मक परिवर्तनों की नेता और पोषणकर्ता)

कस्तूरबा थी नारी एक महान,
उन्होंने बनाई अपनी पहचान,
साज-श्रृंगार को छोड़ा था उसने,
अपने जीवन के उद्देश्य को जान। 
पहले थी वह एक नारी निरक्षर,
लगन और मेहनत से बनी साक्षर 
आजादी की पहली अलख जगी तब,  
नारी आवाज की बनी हस्ताक्षर। 
गाँधी जी ने जो देखे थे सपने,
बा ने उसको बना लिए थे अपने,
गाँधी जी को पग-पग साथ दिया था,
लगीं स्वतंत्रता की माला जपने। 
खुद को बदलना, ना होता आसान,
बा बदली, परिस्थितियों को पहचान,
जीवन बदली, रंग-ढ़ंग भी  बदला,
तब मोहनदास गाँधी बने महान। 
©  राकेश कुमार श्रीवास्तव 'राही'

12 comments:

  1. कहां थे? २०२२ की पहली पोस्ट। सुन्दर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. @सुशील कुमार जोशी शुक्रिया मुझ जैसे नाचीज़ की खोज ख़बर रखने के लिए। आज कल उपन्यास लिखने में व्यस्त हूँ।

      Delete
  2. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (12-4-22) को "ऐसे थे न‍िराला के राम और राम की शक्तिपूजा" (चर्चा अंक 4398) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Kamini Sinha शुक्रिया मेरी रचना को चर्चा में शामिल करने के लिए।

      Delete
  3. बहुत सुंदर रचना..राही जी

    ReplyDelete
  4. कस्तूरबा गांधी पर बहुत ही सुंदर सृजन ।

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर सृजन।
    बा के व्यक्तित्व पर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. @कुसुम कोठारी जी शुक्रिया।

      Delete

मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'