Photography: (dated 09 06 2017 06: 35 AM & 23 07 2017 )
Place : Kapurthala, Punjab, India
Indian grey hornbill
The Indian grey hornbill is a common hornbill found on the Indian subcontinent. It is mostly arboreal and is commonly sighted in pairs. It has grey feathers all over the body with a light grey or dull white belly. The horn is black or dark grey with a casque extending to the point of curvature of the horn. It is one of the few hornbill species found in urban areas in many cities where they are able to make use of large trees in avenues.
Scientific name: Ocyceros birostris
Photographer : Rakesh kumar srivastava
भारतीय ग्रे हॉर्नबिल भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाने वाले एक आम हॉर्नबिल है। यह ज्यादातर वृक्षों पर और आमतौर पर जोड़े में देखा जाता है। इसमें एक हल्के भूरे या मटमैले सफेद पेट के साथ पूरे शरीर में ग्रे पंख होते हैं। सींग आकार का चोंच काले या काले भूरे रंग के होते हैं जिसमें चोंच के वक्रता तक एक टोप होता है। यह कई शहरी क्षेत्रों में पाए जाने वाले कुछ प्रजातियों में से एक है जहां वे रास्ते में बड़े पेड़ों का उपयोग आश्रय के तौर पर करते हैं।
वैज्ञानिक नाम: ओसीसरोस बिरोसिस
वैज्ञानिक नाम: ओसीसरोस बिरोसिस
फोटोग्राफर: राकेश कुमार श्रीवास्तव
अन्य भाषा में नाम:-
Bengali: ভারতীয় ধূসর ধনেশ; Gujarati: ચિલોત્રો; Hindi: धनचिड़ी, चलोत्रा, सेलगिल्ली, धनेश; Kannada: ಬೂದು ಮಂಗಟ್ಟೆ; Malayalam: നാട്ടുവേഴാമ്പൽ; Marathi: धनेश, राखी शिंगचोचा, मसपील (आदिवासी भाग); Nepali: सानो धनेश; Oriya: କୋଚିଲାଖାଇ; Punjabi: ਧਾਨ ਚਿੜਾ; Sanskrit: वार्ध्रीणास, मातृनिंदक; Tamil: இந்திய சாம்பல் இருவாச்சி
© राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"
No comments:
Post a Comment
मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'