मेम्बर बने :-

Friday, September 29, 2017

फोटोग्राफी : पक्षी 26 (Photography : Bird 26 )

Photography: (dated 19 06 2017 06: 50 AM )

Place : Kapurthala, Punjab, India

Wire-tailed swallow

The wire-tailed swallow is a bird of a small passerine family. It has two subspecies: H. S. Smithy, which is found throughout Africa and H. S. Philifera, which is found in southern and southeastern Asia. Mainly it is a resident of Pakistan and northern India, but transfers to the south in the winter. The name of its breed is Hirundo, the Latin word for swallow. The name of this species is kept in memory of Christen Smith who remembers a Norwegian botanist and geologist.

Scientific name:  Hirundo smithii
Photographer   :  Rakesh kumar srivastava

अबाबील एक छोटे से गौरैया परिवार का पक्षी है। इसकी दो उप-प्रजातियां हैं: एच. एस. स्मिथी , जो पूरे अफ्रीका में पाया जाता है और एच. एस. फिलीफेरा, जो दक्षिणी और दक्षिणी-पूर्वी  एशिया में पाया जाता है। मुख्य रूप से यह  पाकिस्तान और उत्तरी भारत इसका निवास है परन्तु  सर्दियों में दक्षिण की ओर स्थानांतरित हो जाती है। इसके जाती का नाम हिरंडो, निगलना(swallow) के लिए लैटिन शब्द है। इस प्रजाति का नाम स्मिथि, क्रिसमस स्मिथ के स्मृति में रखा गया है जो  एक नार्वेजियन वनस्पतिशास्त्री और भूविज्ञानी का स्मरण करता है।

वैज्ञानिक नाम: हिरंडो स्मिथि
फोटोग्राफर: राकेश कुमार श्रीवास्तव

अन्य भाषा में नाम:-

Hindi : अबाबील;  Bengali: তারলেজা আবাবিল; Gujarati: લેસર અબાબીલ; Kannada: ತಂತಿಬಾಲದ ಕವಲುತೋಕೆ; Malayalam: കമ്പിവാലൻ കത്രിക; Marathi: तारवाली पाकोळी, तारवाली भिंगरी, काडीवाली भिंगरी; Punjabi: ਤਾਰਪੂੰਝਾ


















©  राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"








1 comment:

मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'