मेम्बर बने :-

Tuesday, December 11, 2018

#Blogger of the Year 2019

#Blogger of the Year 2019


iBlogger की स्थापना अगस्त 2015 में की गई थी. इस ब्लॉग का मकसद विभिन्न पाठ्य ब्लॉगों की जानकारियां एकत्र करना और उन्हे शेयर करना है, ताकि पाठकों को अच्छे ब्लॉगों को पढ़ने के लिए ढूंढ़ना न पड़े। पाठक आसानी से अच्छे ब्लॉगों की जानकारी यहां पर आकर ले सके. इसी कड़ी में iBlogger एक कदम और आगे बढ़ाते हुए "Blogger of the Year 2019" के लिए नामांकन आमंत्रित किया है जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है. 

मैं, "Blogger of the Year 2019" की उपाधि के लिए आदरणीय गोपेश जसवाल जी का नाम प्रस्तावित करता हूँ. इनका ब्लॉग "तिरछी नज़र" जिसका लिंक https://tirchhii-nazar.blogspot.com/ है. इस ब्लॉग पर आकर पाठकों को एक सुखद अनुभूति होती है. इनके हलके-फुलके हास्य किस्सागोई में गंभीर व्यंग समाहित रहता है. समाज में घटित प्रत्येक छोटे-बड़े पहलू पर अपनी तिरछी नज़र से देख कर कविता एवं कहानी में मानवीय संवेदनाओं को भर कर अपनी कृति को पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करते हैं जिसे पढ़ कर पाठकों के चहरे पर भावों के विभिन्न रंग आना स्वाभाविक है.  आदरणीय गोपेश जसवाल जी किस्सागोई कला में प्रवीण है. मैं इनकी लेखनी के लिए इस पोस्ट के माध्यम से अपना  हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ .

-© राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"

No comments:

Post a Comment

मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'