मेम्बर बने :-

Friday, September 14, 2018

फोटोग्राफी : पक्षी 61 (Photography : Bird 61)


Photography: (dated 04 09 2018 06:15 AM )

Place : Tisa, Vill- Chachoga, Himachal Pradesh, India

Red-billed blue magpie

The red-billed blue magpie is a species of bird in the crow family, Corvidae. It is about the same size as the Eurasian magpie but has a much longer tail, one of the longest tails of any corvid. The head, neck are black and breast is white with a bluish spotting on the crown. The long tail is a brighter blue (as are the wing primaries) with a broad white tip. The bill is a bright orange-red as are the legs and feet and a ring around the eye. This red can vary across its range to almost yellow in some birds.The red-billed blue magpie occurs in a broad swathe from the northern parts of the Indian Subcontinent, and further eastwards. It ranges from the Western Himalayas eastwards into Myanmar, Cambodia, Laos and Vietnam in evergreen forest and scrub in predominantly hilly or mountainous country.


Scientific name:  Urocissa erythroryncha
Photographer :   Rakesh kumar srivastava

रेड-बिल ब्लू मैग्पी, कौवा परिवार पक्षी की एक कॉर्विडे प्रजाति है। यह यूरेशियन मैग्पी के समान आकार के होते हैं, लेकिन इसकी पूंछ बहुत लंबी होती है, जो किसी भी कॉर्विड प्रजाति की सबसे लंबी पूंछों वाली एक पक्षी है। इसका सिर, गर्दन काले होते है और छाती सफेद होता है। इसकी लंबी पूंछ का रंग चमकीला नीला होता है और इसकी पूंछ के किनारे चौड़े सफेद रंग के होते हैं। इसकी चोंच और पैर चमकीले  लाल लिए हुए नारंगी रंग के होते हैं। आंखों के चारों ओर एक गोला घेरा बना होता है। इसका लाल लिया हुआ नारंगी रंग क्षेत्र के अनुसार बदलता रहता है और यह पीले रंग तक के हो जाते हैं। लाल नीली मैग्पी भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी हिस्सों से लेकर पूर्वी हिमालय से पूर्व में म्यांमार, कंबोडिया, लाओस और वियतनाम के सदाबहार जंगल में पाए जाते हैं। यह मुख्य रूप से उपरोक्त देश के पहाड़ी क्षेत्र में पाए जाते है।

वैज्ञानिक नाम: 
उरोसिसा एरिथोरॉन्चा
फोटोग्राफर: राकेश कुमार श्रीवास्तव

अन्य भाषा में नाम :-


Bengali: লালঠোঁট নীলতাউরা; Sanskrit: दिर्घदल पूर्णकूट

Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

©  राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"



No comments:

Post a Comment

मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'