आशा
तुम तो इंसां हो,
फिर भी परेशां हो|
पा जाओ इससे मुक्ति,
कर लो आशा से दोस्ती ।।
राह न असां हो,
घोर निराशा हो।
करना नहीं कोई गलती ,
कर लो आशा से दोस्ती ।
बुरी संगति जीवन में,
मत पड़ो व्यसन में ।
सुधार कर अपनी संगति ,
कर लो आशा से दोस्ती ।।
मुश्किल डगर में ,
नौका फंसी भंवर में।
काम आए प्रभु की भक्ति ,
कर लो आशा से दोस्ती ।।
अनमोल जीवन है,
कुछ भी नहीं कठिन है।
तुम में है बहुत शक्ति ,
कर लो आशा से दोस्ती ।।
No comments:
Post a Comment
मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'