बादल, ख्वाहिशों का,
चाहत अब तक की,
उसको, तुमसे मिलने से पहले
टाँग आई मैं,
पहाड़ की चोटी पर,
इस आस के साथ कि
तुम्हारे प्यार की ऊष्मा में,
संघनित हो,
मेरी ख्वाहिशों के बादल,
मेरे दामन को खुशियों से भर देंगे,
पर ऐसा अभी तक न हुआ।
कल्पनाओं की उड़ान भर,
अक्सर मैं देख आती हूँ उस बादल को,
जो अभी भी सुरक्षित टँगा है
जिसमें मेरी ख्वाहिशें,
अब भी सुरक्षित हैं,
ठोस अवस्था में,
मृत शरीर सा शांत एवं ठंडा।
और आज मैं क्या देख रही हूँ,
कोई पहाड़ की चोटी को हिला रहा है,
अपनी गर्म साँसों से,
मेरी ख्वाहिशों के बादल को,
बहा कर ले जाना चाहता है,
और टाँगना चाहता है
अपनी इच्छाओं की चोटी पर।
नहीं चाहता वो मुझ से कुछ भी,
केवल चाहता है संघनित करना
मेरी ख्वाहिशों के बादल को
और भरना चाहता है,
मेरा दामन खुशियों से,
पर तुम्हें यह भी मंजूर नहीं।
चाहत अब तक की,
उसको, तुमसे मिलने से पहले
टाँग आई मैं,
पहाड़ की चोटी पर,
इस आस के साथ कि
तुम्हारे प्यार की ऊष्मा में,
संघनित हो,
मेरी ख्वाहिशों के बादल,
मेरे दामन को खुशियों से भर देंगे,
पर ऐसा अभी तक न हुआ।
कल्पनाओं की उड़ान भर,
अक्सर मैं देख आती हूँ उस बादल को,
जो अभी भी सुरक्षित टँगा है
जिसमें मेरी ख्वाहिशें,
अब भी सुरक्षित हैं,
ठोस अवस्था में,
मृत शरीर सा शांत एवं ठंडा।
और आज मैं क्या देख रही हूँ,
कोई पहाड़ की चोटी को हिला रहा है,
अपनी गर्म साँसों से,
मेरी ख्वाहिशों के बादल को,
बहा कर ले जाना चाहता है,
और टाँगना चाहता है
अपनी इच्छाओं की चोटी पर।
नहीं चाहता वो मुझ से कुछ भी,
केवल चाहता है संघनित करना
मेरी ख्वाहिशों के बादल को
और भरना चाहता है,
मेरा दामन खुशियों से,
पर तुम्हें यह भी मंजूर नहीं।
अतृप्त (Ungratified ) : जिसका मन न भरा हो।; जिसकी कामना या भूख अभी तक बनी हो।
संघनित करना(CONDENSE): द्रवीकरण होना
-© राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"
No comments:
Post a Comment
मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'