मेम्बर बने :-

Wednesday, May 31, 2017

फोटोग्राफी : पक्षी 12 (Photography : Bird 12 )

Photography: (dated 26 04 2017 07: 30  AM )

Place : Kapurthala, Punjab, India

Purple sunbird (Male)

The purple sunbird is a small sunbird. Like other sunbirds they feed mainly on nectar, although they will also take insects, especially when feeding young. They have a fast and direct flight and can take nectar by hovering like a hummingbird but often perch at the base of flowers. The males appear all black except in some lighting when the purple iridescence becomes visible.

Scientific name:  Cinnyris asiaticus
Photographer :   Rakesh kumar srivastava

फुलचूही एक छोटा सनबर्ड है अन्य सनबर्ड्स की तरह इनका आहार फूलों का पराग-कण हैं, हालांकि ये कीड़े भी खा लेते हैं। ये तेज़ और सीधी उड़ान भरते हुए  फूलों के पराग लेते हैं जैसे गुंजन पक्षी (हमिंगबर्ड) करती है।पुरुष फुलचूही, प्रकाश में इंद्रधनुषी दिखाई देता है अन्यथा यह काला दिखता है।
वैज्ञानिक नाम: सन्निरीस एसिटिक्स 
फोटोग्राफर: राकेश कुमार श्रीवास्तव

अन्य भाषा में नाम :-
Bengali: নীলটুনি, Gujarati: જાંબલી શક્કરખરો, Hindi: फुलचूही, Kannada: ನೇರಳೆ ಸೂರಕ್ಕಿ, Malayalam: കറുപ്പൻ തേൻകിളി, Marathi: जांभळा शिंजीर, जांभळा सूर्यपक्षी, चुमका, फुलचुखी, Nepali: कालोबुङ्गेचरा, Sanskrit: पुष्पंधय, Tamil: ஊதாத் தேன்சிட்டு








©  राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"





Friday, May 26, 2017

फोटोग्राफी : पक्षी 11 (Photography : Bird 11 )

Photography: (dated 15 04 2017 07: 35  AM )

Place : Kapurthala, Punjab, India

Rose-ringed parakeet

The rose-ringed parakeet , also known as the ring-necked parakeet, is a gregarious tropical Afro-Asian parakeet species that has an extremely large range.The adult male sports a black neck-ring and pink nape-band while the female and immature birds either show no neck rings, or display shadow-like pale to dark grey neck-rings.

Scientific name:  Psittacula krameri
Photographer :   Rakesh kumar srivastava


वैज्ञानिक नाम: सिटाक्यूला क्रेमेरी
फोटोग्राफर: राकेश कुमार श्रीवास्तव

तोता (पित्तात्क्राम क्रेमेरी), जिसे रिंग-नेक्ड पेराकेट के रूप में भी जाना जाता है, यह एक बहुत ही प्रचलित उष्णकटिबंधीय अफ्रीकी-एशियाई पैराकीट प्रजाति है जिसमें एक बहुत बड़ी रेंज है।वयस्क पुरुष गर्दन पर एक काला छल्ला एवं गर्दन के पीछे गुलाबी छल्ला होता है, जबकि महिला और अपरिपक्व पक्षी को कोई गर्दन के छल्ले नहीं दिखते हैं, या छाया की तरह पीले-गहरे भूरे रंग के छल्ले दिखते हैं।

अन्य भाषा में नाम (स्रोत - http://birds.thenatureweb.net/):-
Assamese: গলমণিকা, Bhojpuri: देसी सुग्गा, French: Perruche à collier, Gujarati: સૂડો, Hindi: तोता, मिठू, लिबर तोता, Kannada: ಗುಲಾಬಿ ಕೊರಳಿನ ಗಿಳಿ, Malayalam: മോതിരത്തത്ത, നാട്ടുതത്ത, Marathi: पोपट, कीर, राघू, कंठवाला पोपट, Nepali: कण्ठे सुगा, Tamil: சிவப்பு ஆரக்கிளி, செந்தார்ப் பைங்கிளி



तोती







©  राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"





Wednesday, May 24, 2017

खामोशियाँ

 
       
खामोशियाँ


तेरी खामोशियाँ, मुझको बेचैन करती है,
हमारे बीच की दूरियाँ, बेचैन करती है। 

तेरी जुल्फ़ों को छूकर चली है जो ये हवा,
हवा में बसी खुशबू, मुझे बेचैन करती है। 

सबसे मिलती हो खुल कर, सभी ख़ास हैं तेरे,
यूँ मुझे अजनबी समझना, बेचैन करती है। 

जब तुम थी मेरे साथ, ये इल्म ना था मुझको,
तेरी कमी मेरे घर में, बेचैन करती है। 

माना खता थी मेरी, दिल तेरा दुखाया था,
तुझे नहीं मनाने की जिद, बेचैन करती है। 

बड़ी उम्मीद ले कर तेरे दर पर आया हूँ,
नाउम्मीदी का ख्याल भी, बेचैन करती है। 

अब जो भी हो, दिल की बात कह रहा है “राही”,
तेरी खामोशियाँ, अब भी, बेचैन करती है। 

©  राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही" 




Friday, May 19, 2017

हवेली - जालंधर (पार्ट- 2)

हवेली : एक थीम पर आधारित शाकाहारी रेस्टोरेंट

पार्ट- 2 

रंगला पंजाब एवं हेरिटेज 

अभी तक आपने ओपन फ़ूड कोर्ट और बैंक्वेट हॉल के बारे में जाना और उसकी कुछ तस्वीरें भी देखी और रंगला पंजाब का प्रवेश द्वार का नज़ारा भी देखा। अब आगे ......

3. रंगला पंजाब एक ठेठ पंजाबी गांव से आपको रु-ब-रु कराता है। एक बार जब आप इस जगह में प्रवेश करते हैं, तो आप पुराने जमाने के ठेठ पंजाबी गांव की भव्यता एवं वहाँ की सादगी को एक साथ अनुभव करेंगे।

जगह की सजावट बहुत ही बारीकी के साथ स्थापित की गई है, जो पंजाब के पुरानी संस्कृति को विभिन्न कार्यों में लगे पंजाबियों की विभिन्न मूर्तियां द्वारा जैसे नाच, पत्थर खेलना, पानी लाने आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। एक सूबेदार के घर की प्रतिकृति बनाई गई है उस ज़माने के पीतल के बर्तन, जौहरी की दुकान के साथ एक रसोईघर और एक गांव का मॉक-अप मॉडल भी है, जिससे पर्यटकों को उस युग की वास्तविक झलक मिलती है। कहीं-कहीं पर नज़रों का धोखा हो जाता है कि ज्योतिषी जी, बफेट हॉल का दरबान, पानी पुड़ी एवं चाट का पर्ची काटने वाला और निकास द्वार का दरबान कहीं मूर्तियाँ तो नहीं है। 

इसका प्रवेश शुल्क केवल भ्रमण हेतु 50 रूपए और भ्रमण एवं भोजन के साथ 350 रूपए है। 

आइए ! रंगला पंजाब के अंदर ठेठ पंजाबी संस्कृति को कुछ तस्वीरों के माध्यम से देखें:-  





































4.  हेरिटेज एवं हेरिटेज एम्प्रेस  में आप जन्मदिन, विवाह समारोह एवं अन्य पार्टी आयोजित कर सकते है।  हेरिटेज एम्प्रेस के तीन खंड है : 1. राज महल, 2. नूर महल एवं 3. मुमताज़ महल।

नोट : हवेली का कार पार्किंग बिलकुल मुफ्त है। 

 समाप्त!

©  राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही" 




Wednesday, May 17, 2017

हवेली - जालंधर (पार्ट- 1)

हवेली : एक थीम पर आधारित शाकाहारी रेस्टोरेंट 

पार्ट- 1

ओपन फ़ूड कोर्ट और बैंक्वेट हॉल  

आइए! आज आपको ले चलते है जालंधर शहर के एक ऐसी जगह पर जहाँ लज़ीज़ खाने के साथ-साथ पंजाब की संस्कृति एवं विरासत को भी अपने में समेटे हुए है। जी हाँ ! ये है हवेली, जो ग्रैंड ट्रंक रोड, खाजुराला, जालंधर (नजदीक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ) पर स्थित है। अगर आप जालंधर शहर से गुजर रहें हों तो तीन-चार घंटे यहाँ के लिए आवश्य निकालें और पंजाबी दावत के साथ-साथ यहाँ के संस्कृति एवं विरासत को महसूस जरूर करें। ऐसे तो यह 24 घंटे खुला रहता है परन्तु शाम को यहाँ के वातावरण का लुफ़्त उठाने का उपयुक्त समय है। 

शाम के समय यह जगह एक पंजाबी मेले में परवर्तित हो जाता है,  जहाँ आप जीवंत भंगड़ा-गिद्दा प्रदर्शन और सड़क के नाटकों के साथ विद्युतीकरण सौन्दर्य का लुफ़्त उठा सकते हैं। इसके अलावा अन्य कई गतिविधियां हैं जैसे कठपुतली , जादू दिखाने, बर्तनों, ज्योतिष, जीवविज्ञान, ऊंट-सवारी और घोड़े की सवारी, मेहमानों को मोहित करने के लिए काफी है।

हवेली एक थीम पर आधारित शाकाहारी रेस्टोरेंट है . इसको मुख्यतः चार भागों में बाँटा गया है :-

1. ओपन फ़ूड कोर्ट : यहाँ खुले आसमान के नीचे आप फास्ट फ़ूड के साथ पंजाबी लस्सी एवं कुल्फी का आनंद ले सकते हैं।    

2. बैंक्वेट हॉल में लगभग 400 व्यक्ति एक साथ  बैठ कर पंजाबी मेहमान नवाजी का आनंद उठा सकते हैं। 

अगले अंक में रंगला पंजाब एवं हेरिटेज बैंक्वेट हॉल की चर्चा होगी।
आइए! पहले ओपन फ़ूड कोर्ट और बैंक्वेट हॉल की कुछ तस्वीरें देखें :










बैंक्वेट हॉल की कुछ तस्वीरें देखें :




































रंगला पंजाब की तरफ बढ़ेंगे तो नज़ारा कुछ ऐसा होगा। आइए देखे दो तस्वीरें :



 रंगला पंजाब का प्रवेश-द्वार का नज़ारा :




शेष अगले अंक में
पार्ट - 2  पढ़ने के लिए क्लिक करें। 
©  राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"