मेम्बर बने :-

Thursday, July 21, 2016

छतबीर चिड़ियाघर की सैर

छतबीर चिड़ियाघर की सैर 


गर्मियों की छुट्टी हो और अपने छोटे बच्चों के साथ घर आए मेहमान के छोटे बच्चे हो तो आप  समझ सकते है की मेजबान की क्या हालत होगी?  ऐसे में बच्चों की पसंद की जगह घुमाने से बेहतर और कोई विकल्प मेरे पास नहीं था।  तो ऐसे में मेरे एक सहकर्मी ने छतबीर चिड़ियाघर की सैर का सुझाव दिया और मैंने भी झट-पट अपने एक दिन की अवकाश अर्थात 6 जुलाई 2016 को सभी बच्चों के साथ निजी वाहन से  छतबीर चिड़ियाघर के लिए निकल पड़े । छतबीर चिड़ियाघर जीरकपुर, पंजाब में स्थित है और कपूरथला से इसकी दूरी लगभग 200 कि.मी. है। पिछली रात बारिश होने से सुबह का मौसम सुहाना हो गया था और हमारी यात्रा प्रातः 7 बजे नास्ते के उपरांत शुरू हो गई। बारिश होने के कारण प्रकृति का  नज़ारा बहुत सुंदर लग रहा था। पेड़ों के पत्ते धुल कर गहरे हरे रंग में चमक रहे थे और सड़के भी धुल कर काली चमचमाती नज़र आ रही थी। एफ. एम. रेडिओ पर बज रहे गानों पर बच्चे अपनी आवाज़ को मिलाकर और वातावरण को और मधुर बना रहे थे। मुझे बहुत आश्चर्य हो रहा था कि नए गानों को मैं समझ नहीं पा रहा था परन्तु बच्चे नए-पुराने सभी गानों  को समान रूप से आनंद ले रहे थे और बीच-बीच में नमकीन, आम का जूस, चिप्स आदि का दौर चल रहा था।
जब मेरी गाड़ी NH-7 से उतर कर छत गांव की तरफ थोड़ी ही दूर चली तो प्रकृति के बदले स्वरूप को देख सहज अनुमान लगाया जा सकता था कि छतबीर चिड़ियाघर का प्रवेश द्वार आ गया। हमलोग करीब सुबह 11 बजे वहां पहुंच गए थे।  पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर के चारों तरफ निगाह दौड़ाई तो आस-पास एक आइसक्रीम का स्टॉल,एक स्नैक्स का स्टॉल, ऑटो रिक्शा स्टैंड और सुलभ शौचालय जो की बहुत साफ-सुथरा था, दिखा। जंगलों के रास्ते करीब 250 मीटर पैदल चलने पर छतबीर चिड़ियाघर का प्रवेश द्वार दिखा।

प्रवेश टिकट ले कर अभी हमलोग द्वार के अंदर ही आए थे की एक और टिकट काउंटर दिखा वह बैटरी से चलने वाली गाड़ी  के लिए था, जिसका किराया बच्चों के लिए 25 रु. और बड़ो के लिए 50 रु. था।  यह गाड़ी, चिड़ियाघर के सभी 18 स्थलों को दर्शन करा कर मुख्य द्वार तक सैर कराती है।  यह शेर सफारी और हिरण सफारी नहीं कराती है।  इन दोनों के लिए अलग से 50-50  रु. के टिकट प्रति सवारी लेनी पड़ती है।

 खैर! हमलोगों ने सोचा प्राकृतिक आनंद लेते हुए चिड़ियाघर की सैर करेंगे और शेर सफारी अवश्य करेंगे। अतः हमलोग पैदल ही चल पड़े।


हमलोगों की पहली मुलाकात सफेद रंग के बाघ से हुई वह बड़े आराम से बैठा हुआ था, असल में यह भारत का गौरव रॉयल बंगाल टाइगर था। इसके बाद दरियाई घोड़े से मुलाकात हुई। दरियाई घोड़े भाई साहब ने बड़ी मुश्किल से अपना सिर थोड़ी देर के लिए पानी से बाहर निकाला और फिर पानी के अंदर तैरने लगे ।  मेरी बिटिया नाराज हो गई कि मैंने दरियाई घोड़े का फोटो लेने में देर कर दी।  बिना फोटो लिए बेटी हिलने का नाम नहीं ले रही थी और दरियाई घोड़े साहब थे कि अपना सिर बाहर निकालने को तैयार नहीं थे। बेटी को किसी तरह समझाया की लौट कर फिर यहाँ पर आएंगे। आगे चलने पर एमु, हाथी और फिर शेर सफारी का टिकट घर

दिखाई दिया। सभी जंगल के राजा शेर से मुलाकात करने को आतुर थे। टिकट लेकर खिड़कियों पर लोहे की जाली से सजी बस में बैठ गए। बस में ही स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक्स का मजा लिया। बच्चे बहुत उत्साहित थे की खुले जंगल में शेर के दर्शन करेंगे।  बस खुली और एक मिनट के अंदर कुछ दूरी पर एक शेर का दर्शन हुआ उसके बाद पिंजरे में शेर को देख निराशा हुई। हाँ ! खुले में मोर देख कर बच्चों ने खूब तालियां बजाई। कुल मिलाकर 50 रु. में शेर सफारी करके बच्चे ठगा सा महसूस कर रहे थे। उसके बाद चीता, लकड़बघ्घा , जंगली बिल्ली, ज़ेबरा और तरह-तरह के हिरण को देखते हुए हमलोग "रात का घर" (नॉक्टर्नल हाउस) देखने पहुंचे।  इस  घर में प्रवेश करते ही रात का एहसास होता है जिससे रात में गतिविधि करने वाले जीवों जैसे उल्लू, चमगादड़, साही. कस्तूरी बिल्व और सियार का क्रिया-कलाप का आनंद हमलोगों ने लिया।
रेप्टाइल हाउस में प्रवेश करते ही अजगर, कोबरा ,गिरगिट, छिपकली,साँप आदि को देख बच्चे सहमे हुए से थे। इस चिड़ियाघर को एक पिकनिक स्पॉट की तरह विकसित किया गया है।  थोड़ी थोड़ी दूर पर झूले, बैठने के लिए छतदार शेड, पीने योग्य ठंडा जल, रेस्टोरेंट, झील, तालाब और हरे-भरे लॉन इस चिड़ियाघर को और आकर्षक बनाते है।  चिड़ियाघर की सैर के बाद सभी थक गए थे और भूख भी लग रही थी अंत में बंदर महाराज के दर्शन उपरांत हमलोग गेट के बाहर आये। दिन के 1 :30  बजे हमलोगों ने आइसक्रीम स्टॉल के पास खाने के साथ-साथ आइसक्रीम का भी आनंद लिया और रॉक गार्डन, चंडीगढ़ की सैर के लिए निकल पड़े। 

छतबीर चिड़ियाघर का संक्षिप्त परिचय :

छतबीर किसी समय पटियाला के महाराजा का शिकारगाह हुआ करता था और आज यह एक वन्यजीवों के लिए स्वर्ग है। छतबीर चिड़ियाघर 13 अप्रैल , 1977 को  पंजाब के तत्कालीन माननीय राज्यपाल श्री महेन्द्र मोहन चौधरी के द्वारा उदघाटन  किया गया और उन्हीं के नाम पर इसका नामकरण महेंद्र चौधरी प्राणी उद्यान रखा गया। यह चिड़ियाघर 202 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इस चिड़ियाघर को  शुरू करने के लिए जानवरों की छोटी संख्या को  गुवाहाटी चिड़ियाघर, असम से लाया गया था जो अब फल-फूल कर उत्तरी भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बन गया है। शेर सफारी , हिरण सफारी, छिछला  झील, प्राकृतिक दृश्यों से हरे भरे लॉन और प्राकृतिक वन पर्यावरण इस चिड़ियाघर की पहचान हैं। यह चिड़ियाघर सरीसृप / पशु / पक्षियों के दुर्लभ और लुप्तप्राय हो चुके  82 प्रजातियों का  आरामदायक बसेरा है। इस चिड़ियाघर में कुल पशुधन की आबादी 850 है। राजपुरा,पंजाब से छतबीर चिड़ियाघर की दूरी 25 कि. मी. और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से 17.5 कि. मी. है।

"यदि आप वन्यजीवों की रक्षा करना चाहते है तो पंजाब राज्य के सभी चिड़ियाघर से किसी भी वन्यप्राणी को मासिक/वार्षिक पोषण खर्चे पर गोद ले सकते है। गोद लेने वाले के नाम का तख्ती चिड़ियाघर में लगाया जाता है एवं अन्य सुविधा चिड़ियाघर की तरफ से दी जाती है।"


चिड़ियाघर सप्ताह में छह दिन, सुबह 9.00 AM से शाम 5.00 PM तक  खुला रहता है। यह प्रत्येक सोमवार तथा 15 अगस्त, 2 अक्टूबर और 26 जनवरी  को बंद रहता है ।

सलाह:-  बैटरी से चलने वाली गाड़ी प्रवेश द्वार पर लेना एवं लायन सफारी न करना समझदारी होगी।

चलते-चलते कुछ मनमोहक तस्वीरें :-








 - © राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"




No comments:

Post a Comment

मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'