मेम्बर बने :-

Monday, April 29, 2013

पर्वतारोहण


पर्वतारोहण

हिमालय पर्वतारोहण संस्थान की स्थापना भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरु  के प्रयास से 4 नवंबर 1954 पर्वतारोहण को बढ़ावा देने के लिए हुआ.,


जब मैं दार्जीलिंग यात्रा कर रहा था तो मुझे हिमालय पर्वतारोहण संस्थान देखने का मौका मिला  तो पर्वतों पर चढ़ने  की प्रबल इच्छा जाग उठी . दोस्तों , जब मैं छोटा था तो मेरे चाचा ने एक बात कही थी कि आजकल सूचना प्राप्त करना भी एक तरह की योग्यता है, अर्थात 
अगर आपके पास ठीक समय पर  सूचना नहीं है तो हो सकता है कि आप जिंदगी में एक  सुनहरा अवसर खो रहें हों. आप खुद अनुभव करते होंगे कि खास सूचना मिलने के कारण आप दूसरों से बेहतर स्थिति में हैं . 



मुझे अपने लिए यह सूचना उपलब्ध नहीं हो पाई और मैं वंचित रह गया .

                   अगर आप भी चाहते है पर्वतारोहण करना तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अधिक जानकारी प्राप्त करें.


अगर आप को साहसिक खेलों के प्रति रुझान है तो निम्न संस्थानों से संपर्क करें.



Monday, April 1, 2013

उत्तरी एवं पूर्वी सिक्किम की यात्रा (पार्ट-१)

मित्रों! अभी इन नज़रों को देखकर संतोष करें , जल्द ही मैं आपलोगों के लिए विस्तृत जानकारियों के साथ इसके पार्ट-२  को प्रकाशित करूँगा .

उत्तरी सिक्किम का ये सभी  नज़ारें किसी को भी मदहोश करने के लिए विवश करते हैं।








































पूर्वी सिक्किम में नाथुला पास का इन्डो-चाइना बार्डर का नयनाभिराम दृश्य और देश-भक्ति का जज्बा।





भारत का कस्टम ऑफिस 





चीन का सम्मलेन गृह 

एक चीनी सैनिक 




भारतीय जांबाज 





शेष पढ़ ने के लिए क्लिक करें :

उत्तरी एवं पूर्वी सिक्किम की यात्रा (पार्ट-2)