मेम्बर बने :-

Thursday, February 21, 2013

इल्तिजा


फोटो एवं ग्राफ़िक्स -राकेश कुमार श्रीवास्तव (R. K. SRIVASTAV)
   




















 इल्तिजा 

दिल में बस गए हो तुम,
यूँ  मुझसे  रूठा  न करो।

मेरी जां, जान निकल जायेगी ,
यूँ बेरुखी से देखा न करो।

तेरे सिवा नहीं कोई मेरा इस दुनियाँ में,
यूँ सरेआम बदनाम न करो।

मैंने माना  है तुझे अपना किनारा, 
यूँ मुझसे मुँह मोड़ा न करो।

जिंदगी में खुशियाँ हैं तेरे दम पे,
यूँ मेरे ख्वाब को तोड़ा न करो।

जीती हैं मछलियाँ, कभी पानी के बगैर ,
यूँ मेरे मरने का इंतजाम न करो।

जाओ!बस इतनी सी इल्तिजा है मेरी,
यूँ मेरी  मोहब्बत को शर्मसार न करो।


"The United Nations' (UN) International Mother Language Day"

                     "yearly celebrates February 21"


                                                     -राकेश कुमार श्रीवास्तव 

Thursday, February 14, 2013

सरस्वती वंदना

फोटो एवं ग्राफ़िक्स -राकेश कुमार श्रीवास्तव 









सरस्वती वंदना

माँ सरस्वती , माँ सरस्वती ,
हम कर रहें , तेरी स्तुति .
माँ सरस्वती , माँ सरस्वती ,
हम कर रहें , तेरी स्तुति .

मेरे चारो ओर,अंधकार है,
चिंताएं नाना प्रकार हैं.
तम को तू कर दे,नाश माँ,
ज्ञान की जला , माँ तू ज्योति.

माँ सरस्वती , माँ सरस्वती ,
हम कर रहें , तेरी स्तुति .

मैं घिरा हूँ माँ, शोक-संताप से
मैं जल रहा , वेदना की आग से.
माँ बजा, वीणा से मधुर रागनी .
दे दे माँ, चित्त को निर्मल शांति.

माँ सरस्वती , माँ सरस्वती ,
हम कर रहें , तेरी स्तुति .

सही-गलत में है, मन फँसा,
बहुत दयनीय है, मेरी दशा .
माँ! गुण हंस जैसा मुझको दे,
माँ! दे तू सत्य की अनुभूति.

माँ सरस्वती , माँ सरस्वती ,
हम कर रहें , तेरी स्तुति .

तेरी कृपा, मुझपे हो ऐसी माँ,
मैं जिउँ , कमल समान माँ.
वाणी हो मेरी, तेरी वीणा जैसी,
मेरा चित्त चमके, जैसे तेरा मोती.

माँ सरस्वती , माँ सरस्वती ,
हम कर रहें , तेरी स्तुति .

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आप सब को शुभ कामनाएँ, माँ सरस्वती आप सब पर कृपा बनाएँ रखें.
-राकेश कुमार श्रीवास्तव