एक भारत श्रेष्ठ भारत
हमसब भारतियों ने मिलकर,
एकता का ऐसा अलख जगाया है ।
एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा,
हम ने दिल से अपनाया है ।
मूलमंत्र एकता का इसमें,
हमसब ने जन-जन को समझाया है।
समझा है राज्यों की विरासत को,
औ संस्कृति को अपनाया है।
भेद नहीं हम भारतियों में,
भाईचारे का अलख जगाया है।
सबका साथ, सबका विकास के मर्म,
को हमसब ने अपनाया है।
न लड़ेंगे, साथ रहेंगे,
आपसी मत-भेदों को मिटाया है,
और सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा,
इक-दूजे को अपनाया है।
समझ गए हम सब भारतीय,
इस भारत को विश्व गुरु बनाना है
इसलिए, भारत के विकास-चक्र को,
अपनी शक्ति से चलाया है।
© राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"
No comments:
Post a Comment
मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'