चार पहर की ज़िन्दगी
अलस भोर में बचपन बिता,
नहीं थी किसी तरह की चिंता,
अपने सुंदर नटखट स्वभाव से,
सभी का दिल था मैंने जीता।
समय बिता छल-कपट अपनाया,
माँ-बाप ने मुझे बहुत समझाया,
कच्ची धुप सी थी मेरी तरुणाई
था किशोर कुछ समझ ना पाया।
लालच-लोभ के साथ आई जवानी,
मैंने किसी से कभी हार ना मानी,
खड़ी धुप में मैंने पसीना बहाया
लक्ष्य पाने में करता था मनमानी।
काम-क्रोध का ऐसा चस्का जागा,
धन-दौलत के पीछे-पीछे मैं भागा,
जीवन का पल हो शाम सुहानी तो
प्रौढ़ उम्र में ईमान को भी त्यागा।
नौ-रस के चासनी में ऐसा डुबा,
पांच-ज्ञानेन्द्रियाँ थी मेरी महबूबा,
गोधुली सी थी नशा जीवन का
फिर भी शांति का नहीं मिला तजुर्बा।
आँख नाक-कान अब काम नहीं करता,
मन तो काम-जिह्वा में फंसा ही रहता,
अमावस्या रात सी है बुढापे की ज़िन्दगी
भोग-विलास से फिर भी जी नहीं भरता।
इच्छा है अब मैं प्रभु शरण में जाऊं,
भजन-कीर्तन अब कर नहीं पाऊं,
समय रहते कुछ समझ ना पाया
अंत समय है मैं बहुत पछताऊं।
पाँचों ज्ञानेन्द्रियाँ अब कमजोर हुई है,
एक-एक करके सब साथ छोड़ गई है,
जान गया इस रात की अब सुबह नहीं
अब क्या होगा अब उम्र निकल गई है।
अलस- अकर्मण्य, सुस्त
- © राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"
- © राकेश कुमार श्रीवास्तव "राही"
No comments:
Post a Comment
मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'