मेम्बर बने :-

Tuesday, November 12, 2013

वादा

   
इन्टरनेट से साभार
         








              वादा 

आज के बाद हम मिल नहीं पायेंगे ,
तेरी राहों से हम गुजर नहीं पायेंगे। 

दुनिया की रस्मों को मिलकर निभाएँगे ,
आज के बाद हम मिल नहीं पायेंगे।

दुल्हन के जोड़े में, तुझे देख नहीं पायेंगे,
आज के बाद हम मिल नहीं पायेंगे।

लाखों दुआएँ मेरी, तेरे साथ जायेंगी ,
सारी  बलाएँ तेरी, मेरे साथ जायेंगी। 

अश्क तेरी आँखों में रह नहीं पायेंगे ,
खुशियों के तारे, तेरी राह में जगमगायेंगे। 

सदा मुस्कुराने का वादा तुम तो निभाओगी ,
मय्यत पर मेरी आ कर भी, तुम मुस्कुराओगी। 
-राकेश कुमार श्रीवास्तव 






No comments:

Post a Comment

मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'