मेम्बर बने :-

Wednesday, April 16, 2014

जीने की राह

 
इन्टरनेट से साभार 
   

















   
    जीने की राह 


गया बसंत, अब पसीना बहाया जाए,

दो वक्त की रोटी, अब कमाया जाए। 


रहने को घर नहीं, कहीं बसेरा बनाया जाए,

घने पेड़ की छाँव के नीचे, चैन से सोया जाए। 


नाउम्मीद हूँ मैं, अब कोई आस जगाया जाए,

उम्मीद के तारों से, अपना सपना सजाया जाए। 


मुफ़लिसी है, कोई जुगत लगाई जाए,

मेहनत से, अपनी किस्मत चमकाई जाए। 


सोचा बहुत अपने बारे में, अब कुछ ऐसा किया जाए,

दूसरों के लिए भी, अपना पसीना बहाया जाए। 


जी लिए बहुत, अब दुनिया को अलविदा कहा जाए,

रहे हमसफ़र जिंदगी में, उनका शुक्रिया अदा किया जाए। 



-© राकेश कुमार श्रीवास्तव 





No comments:

Post a Comment

मेरे पोस्ट के प्रति आपकी राय मेरे लिए अनमोल है, टिप्पणी अवश्य करें!- आपका राकेश श्रीवास्तव 'राही'